NCPCR Report on Madrasa: मदरसों (Madrasa) को लेकर अक्सर देश में बवाल और सवाल उठते रहते हैं. एक बार फिर मदरसों (Madrasa Row) को मुद्दा हाई हो चला है. दरअसल, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सभी राज्यों को लेटर लिखकर कहा है कि मदरसों को दिया जाने वाला फंड बंद (Child Commission Said States Should Stop Funding Madrasas) कर देना चाहिए. ये राइट-टु-एजुकेशन (RTE) नियमों का पालन नहीं करते हैं.
#madrasa #NCPCR #Madrasa #cmyogi #akhileshyadav